Uttarakhand- राज्य में लगातार बढ़ रहा है डेंगू का ग्राफ….. यहां से सामने आए 8 मामले, पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में लगातार डेंगू का ग्राफ बढ़ता जा रहा है और देहरादून में सबसे अधिक डेंगू बढ़ रहा है। यहां रोजाना डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं और मच्छर की सक्रियता कुछ अधिक बनी हुई है। शुक्रवार को भी देहरादून में डेंगू की पुष्टि आठ लोगों के अंदर की गई हैं जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग भी अलग मोड पर है। अजबपुर कलां में दो और नकरौंदा, हरिद्वार बायपास, भगत सिंह कॉलोनी, लक्ष्मी पार्क, रेस कोर्स, सहारन चौक में 1-1 डेंगू का मामला सामने आया है और इनमें से 3 लोगों को महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती किया गया है और वही कोरोनेशन अस्पताल में सिनर्जी अस्पताल में 2-2 और कैलाश में एक डेंगू मरीज भर्ती है। जानकारी के मुताबिक डेंगू के अभी तक कुल 127 मामले सामने आ चुके हैं जिसमें से 105 लोग स्वस्थ हैं और वर्तमान समय में 22 मरीज डेंगू सक्रिय है डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए एलाइजा जांच के लिए सैंपल का दायरा भी बढ़ा दिया गया है और स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर है।