Uttarakhand-राज्य में नहीं घट रहा है कोरोना का ग्राफ…… जानिए पिछले 24 घंटे के आंकड़े

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में दिन- प्रतिदिन कोरोना के मामले में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है और इस दौरान कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी से लोगों की चिंता भी बढ़ने लगी है। बीते दो हफ्तों से कोरोना के मामलों में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है बता दें कि बीते रविवार को यानी कि 24 घंटे के अंदर राज्य में कोरोना के 142 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 29 मरीजों ने इस संक्रमण से रिकवरी भी की है और इसी के साथ राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 1140 हो गई है। बता दें कि पिछले 24 घंटे के अंदर देहरादून में सबसे अधिक 94 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा नैनीताल से 15, उत्तरकाशी से 11, अल्मोड़ा से दो, चमोली से एक ,चंपावत से एक, हरिद्वार से एक, पौड़ी से दो, टिहरी से सात, यूएसनगर से तीन कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना संक्रमण दर 13.45 रही।