
देहरादून। उत्तराखंड राज्य में दिन-प्रतिदिन कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है और जनता भी अब कोरोना संबंधी गाइडलाइन का पालन नहीं कर रही है जिससे कि लापरवाही बरतने पर दिनोंदिन कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है और चिंता की बात यह है कि अब कोरोना संक्रमण से मौतें भी होने लग गई है बता दें कि बीते शनिवार को राज्य में कोरोना के 288 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण दर भी बढ़कर 16% के पार पहुंच चुकी है और इस दौरान राज्य में कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है जो कि एम्स ऋषिकेश में भर्ती था। वर्तमान समय में राज्य में सर्वाधिक मामले देहरादून में है और बीते 24 घंटे के अंदर देहरादून में सर्वाधिक 146 नए मामले सामने आ गए हैं जिसके साथ जिले में एक्टिव मामलों की संख्या 909 हो गई है। इसके अलावा नैनीताल से 45, हरिद्वार से 24, उधम सिंह नगर से 19 ,रुद्रप्रयाग से 16, नए मामले सामने आए हैं और टिहरी तथा पौड़ी से 11, अल्मोड़ा में 10, चमोली, पिथौरागढ़ से 3-3 व बागेश्वर से एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है।
