
देहरादून। उत्तराखंड राज्य में दिन-प्रतिदिन कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है और 2 दिन तक 300 से नीचे मामले आ रहे थे मगर एक बार फिर कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल आया है और प्रदेश में बीते मंगलवार को यानी कि 24 घंटों के अंदर 346 नए मामले सामने आए हैं और इसी दौरान रिकवरी रेट भी घट गई है। बता दें कि बीते 24 घंटे के अंदर केवल 85 मरीजों ने इस संक्रमण से रिकवरी की है और वहीं दूसरी तरफ कोरोना के 3 मरीजों की मौत भी हो चुके हैं जोकि काफी चिंताजनक है बता दें कि मृतकों का इलाज एम्स ऋषिकेश श्री महंत इंद्रेश अस्पताल हल्द्वानी, सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा था। मेरे 24 घंटे के अंदर सबसे अधिक 1137 सक्रिय मरीज देहरादून में है और पूरे राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1925 हो गई है। बता दें कि बीते 24 घंटे के अंदर देहरादून में सबसे अधिक 188 नए मरीज संक्रमित पाए गए हैं इसके अलावा हरिद्वार में 53, नैनीताल में 40, उत्तरकाशी में 21, अल्मोड़ा में 8, पौड़ी व टिहरी में सात- सात, उधम सिंह नगर में 6, बागेश्वर तथा चमोली में 5-5, रुद्रप्रयाग में तीन, चंपावत में 2 व पिथौरागढ़ में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है।
