Uttarakhand- राज्य में फिर बढ़ा कोरोना का ग्राफ…. संक्रमण से सामने आए मौत के मामले

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं ऐसे में राज्य में स्थिति लगातार चिंताजनक हो रही हैं। राज्य में सोमवार के दिन कोरोना के 182 नए मामले सामने आए हैं जो कि पिछले रविवार के मामलों से काफी अधिक हैं। हालांकि इस दौरान 175 संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं और चिंताजनक विषय यह है कि इस दौरान कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत भी हुई है तथा राज्य में कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 14.38% हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों के अंदर यानी कि सोमवार के दिन राज्य में सबसे अधिक 86 मरीज देहरादून से सामने आए हैं इसके अलावा नैनीताल से 51, हरिद्वार से 7, टिहरी से 7, अल्मोड़ा से 8, उधम सिंह नगर से आठ, उत्तरकाशी से एक, चंपावत से सात, पिथौरागढ़ से 4, बागेश्वर से दो ,पौड़ी गढ़वाल से एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। बता दें कि इस दौरान एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत भी हुई है और प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 1000 के पार पहुंच गए हैं जिसमें सबसे अधिक 709 सक्रिय मामले देहरादून में है इसके अलावा नैनीताल में 228 और हरिद्वार में 47 सक्रिय मामले हैं।