Uttarakhand- राज्यपाल ने किया परमार्थ निकेतन में संकल्प फाउंडेशन के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन……. कहा पूरे विश्व को ऊर्जा देने में सक्षम है उत्तराखंड

उत्तराखंड राज्य में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह द्वारा परमार्थ निकेतन के संकल्प फाउंडेशन के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा है कि आदिकाल से ही उत्तराखंड ज्ञान का परम स्रोत है और यह न सिर्फ भारत बल्कि पूरे विश्व को ऊर्जा देने में सक्षम है। उनका कहना था कि उत्तराखंड में योग, आयुर्वेद ,हेल्थ एवं वैलनेस, हॉर्टिकल्चर आदि की असीमित संभावनाएं हैं तथा देश और दुनिया के लोगों को देवभूमि आने के लिए भी उन्होंने निमंत्रण दिया। उनका कहना था कि हाल में ही ऋषिकेश में सफलतापूर्वक जी-20 की बैठक संपन्न हुई है जिससे उत्तराखंड को एक अलग पहचान मिली है। अमृत काल के दौर में हमारे समक्ष अनेक चुनौतियां भी हैं जिनका सामना करते हुए हमें अपने पुराने वैभव को प्राप्त करना होगा और विश्व गुरु तथा विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए भी अपना योगदान देना होगा। इसके अलावा उनका कहना था कि संकल्प संस्थान सिविल सेवकों को उचित मार्गदर्शन देकर उन्हें राष्ट्र निर्माण के लिए तैयार करने की भूमिका निभा रहा है तथा इस उद्घाटन के दौरान राज्यपाल द्वारा परमार्थ निकेतन में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिला स्वच्छता कर्मियों को प्रशस्ति पत्र व स्वच्छता किट दी गई।