Uttarakhand- रामनगर को पर्यटन क्षेत्र में और अधिक विकसित करने के लिए राज्यपाल ने अहम बैठक कर लिए सुझाव

उत्तराखंड राज्य के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने पर्यटन के क्षेत्र में रामनगर को और अधिक विकसित करने के लिए अहम बैठक कर सुझाव लिए हैं। बता दें कि रामनगर को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने की दिशा में कदम बढ़ाए जा रहे हैं। इस दौरान राज्यपाल ने जिला पर्यटन अधिकारियों व रामनगर के होटल कारोबारियों के साथ पर्यटन में आ रही चुनौतियों तथा उनके समाधानो को लेकर बैठक की तथा सुझाव लिए। बता दें कि बीते बुधवार को राज्यपाल 12:15 बजे ढिकुली स्थित रिजॉर्ट पहुंचे और यहां विधायक दीवान सिंह बिष्ट व रिजॉर्ट एवं होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीमान सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने राज्यपाल का स्वागत किया। इस दौरान राज्यपाल द्वारा पर्यटन के क्षेत्र में आ रही चुनौतियों तथा उनके समाधान को लेकर जानकारी ली गई। राज्यपाल का कहना था कि जी-20 के आयोजन में होटल एवं रिजॉर्ट एसोसिएशन का महत्वपूर्ण योगदान था तथा जी-20 के आयोजन ने पूरे विश्व पर्यटन मानचित्र में रामनगर को स्थापित किया है। यह उत्तराखंड की आर्थिक की रीढ़ है। इससे कई लोगों को रोजगार भी मिला हुआ है तथा पर्यटन के क्षेत्र में रामनगर को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।