उत्तराखंड राज्य के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने पर्यटन के क्षेत्र में रामनगर को और अधिक विकसित करने के लिए अहम बैठक कर सुझाव लिए हैं। बता दें कि रामनगर को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने की दिशा में कदम बढ़ाए जा रहे हैं। इस दौरान राज्यपाल ने जिला पर्यटन अधिकारियों व रामनगर के होटल कारोबारियों के साथ पर्यटन में आ रही चुनौतियों तथा उनके समाधानो को लेकर बैठक की तथा सुझाव लिए। बता दें कि बीते बुधवार को राज्यपाल 12:15 बजे ढिकुली स्थित रिजॉर्ट पहुंचे और यहां विधायक दीवान सिंह बिष्ट व रिजॉर्ट एवं होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीमान सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने राज्यपाल का स्वागत किया। इस दौरान राज्यपाल द्वारा पर्यटन के क्षेत्र में आ रही चुनौतियों तथा उनके समाधान को लेकर जानकारी ली गई। राज्यपाल का कहना था कि जी-20 के आयोजन में होटल एवं रिजॉर्ट एसोसिएशन का महत्वपूर्ण योगदान था तथा जी-20 के आयोजन ने पूरे विश्व पर्यटन मानचित्र में रामनगर को स्थापित किया है। यह उत्तराखंड की आर्थिक की रीढ़ है। इससे कई लोगों को रोजगार भी मिला हुआ है तथा पर्यटन के क्षेत्र में रामनगर को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
Recent Posts
- Uttarakhand:- एक छत के नीचे होगा बच्चों की हर बीमारी का इलाज…… एम्स में तैयार हुआ वाड
- Uttarakhand:- 10 सालों में सबसे ठंडा रहा नवंबर माह का बृहस्पतिवार….. तोड़े सारे रिकॉर्ड
- बागेश्वर: – पीएम श्री विश्वकर्मा महत्वाकांक्षी योजना के लाभार्थियों को दिया जाए प्रोत्साहन – डीएम
- बागेश्वर :- उप डाकघर कांडा घोटाले के आरोपी एवं निकट सम्बन्धी के चल- अचल के विक्रय पर जिला प्रशासन ने लगाई रोक
- शुरू हुई देश की पहली पीएसपी……. उत्तराखंड को मिलेगी इतनी मेगावाट बिजली