Uttarakhand- राज्य में खेल और खिलाड़ियों को विशेष प्रोत्साहन देने जा रही है सरकार….. पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रही है। बीते मंगलवार को हुई बैठक में मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू की अध्यक्षता में निर्णय लिया गया कि ओलंपिक, विश्व चैंपियनशिप, एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन व कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप गेम्स, और राष्ट्रीय खेलों के पदक विजेता खिलाड़ियों को समूह ख व ग के विभिन्न पदों पर आउट ऑफ टर्न नियुक्ति दी जाएगी। प्रथम चरण में पुलिस, खेल, युवा कल्याण, वन, शिक्षा व परिवहन विभाग में पद चिन्हित कर पदक विजेता खिलाड़ियों को नियुक्ति देने का प्रस्ताव मंत्रिमंडल के समक्ष प्रस्तुत करने पर सहमति बन गई है और खिलाड़ियों के लिए राज्य के अधीन सेवाओं में सीधी भर्ती के पदों में 4% आरक्षण के संबंध में भी बैठक के दौरान चर्चा की गई और यह तय किया गया कि कार्मिक विभाग इस संबंध में लागू नियम व शासनादेशों का अध्ययन करेगा तथा वित्त से परामर्श प्राप्त करते हुए विस्तृत प्रस्ताव कैबिनेट के समक्ष रखा जाएगा तथा बैठक में उच्च शिक्षा व तकनीकी शिक्षा के विभिन्न पाठ्यक्रमों की सीटों पर कुशल खिलाड़ियों को अधिकतम 5% आरक्षण देने का निर्णय भी लिया गया है।