Uttarakhand- पीएम द्वारा पिथौरागढ़ दौर में रखे गए विजन को धरातल पर मूर्त रूप देने की दिशा में सक्रिय हुई सरकार…… मुख्यमंत्री ने जारी किए यह निर्देश

उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ में दो दिवसीय दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जो विजन रखा गया था उसे धरातल पर मूर्त रूप देने की दिशा में उत्तराखंड सरकार सक्रिय हो गई है। इस कड़ी में अधिकारियों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में चलाए जा रहे विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराया जाए। बता दें कि बीते शनिवार को अपने आवास पर मुख्यमंत्री ने बैठक बुलाई और इस बैठक में राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र के विकास के लिए संचालित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु समेकित प्रयासों की जरूरत बताई और कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उत्तराखंड के प्रति विशेष लगाव है जो कि उत्तराखंड दौरे में स्पष्ट नजर आता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार उत्तराखंड को वर्ष 2025 तक देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करेंगे इस दिशा में प्राण प्रण से जुटना होगा।