
उत्तराखंड राज्य में सरकार द्वारा संघ लोक सेवा आयोग और राज्य लोक सेवा आयोग के समूह- क और ख की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले युवाओं के लिए ₹300000 की विशेष आर्थिक सहायता धनराशि की घोषणा की गई हैं। बता दें कि 60 परीक्षार्थियों को मुख्य परीक्षाओं के लिए ₹300000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी इसके अलावा जखोली रुद्रप्रयाग में डिग्री कॉलेज में महिला छात्रावास के निर्माण के लिए भी 1.46 करोड़ की राशि दी गई है। बता दें कि उत्तराखंड राज्य में जो भी छात्र-छात्राएं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं प्रदेश सरकार द्वारा उन्हें आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। बता दें कि प्रत्येक परीक्षार्थी को ₹50000 की मदद दी जाएगी इस हिसाब से सरकार ने ₹300000 की स्वीकृति दी है। यानी कि 60 परीक्षार्थियों को 50- 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद मिलेगी। जखोली में महिला हॉस्टल के अलावा सरकार द्वारा अल्मोड़ा के दन्या डिग्री कॉलेज के भवन निर्माण हेतु पहली किस्त के रूप में एक करोड़ 98 लाख 35 हजार रुपए की राशि दी है। बता दें कि भवन निर्माण की कुल लागत ₹4,95,88000 है।
