![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
आज दिनांक 27 अगस्त 2022 को शनिवार के दिन देहरादून के डोईवाला में इलाज के दौरान अस्पताल में युवती की मौत होने से लोगों ने काफी हंगामा किया युवती की मौत के बाद उसके स्वजनों तथा अन्य लोगों ने उसके शव को हाईवे पर रख जाम लगा दिया और जमकर प्रदर्शन किया जिससे कि देहरादून आने वाले वाहनों का जाम लग गया। दरअसल मामला यह है कि बीते वर्ष 2021 और इस वर्ष 2022 अप्रैल माह में युवती के साथ मारपीट हुई थी तभी से वह बीमार रहती थी उसका उपचार कई अस्पतालों में कराया गया मगर फिर भी वह ठीक नहीं हुई। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि युवती की सांस नली में बीमारी थी जिस कारण उसकी मौत हुई है।
सड़क पर युवती के स्वजनों तथा अन्य लोगों ने आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जाम लगा दिया और प्रदर्शन के साथ ही संविधान की पुस्तक भी दिखाई इस प्रदर्शन में भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी शामिल रहे। जिसके बाद बढ़ते हुए मामले को देखकर पुलिस ने शव को एंबुलेंस में रखवा दिया और इस दौरान पुलिस तथा प्रदर्शनकारियों की झड़प भी हुई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को सड़क से हटाया और ट्रैफिक सुचारू किया।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)