
उत्तराखंड राज्य से अक्सर चोरी और ठगी के मामले सामने आते रहते हैं। एक ऐसा ही मामला हरिद्वार से सामने आया है जहां अल्मोड़ा बैंक ज्वालापुर को बदमाशों ने ₹78,00,000 की चपत लगाई थी। बता दे कि वाहन लोन के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले इस गैंग का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने कांग्रेस के एक पार्षद समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से ₹25,000 की नगदी तथा विभिन्न सरकारी विभागों की फर्जी मुहर और चेक बुक तथा आरसी बनाने वाली मशीन भी बरामद की है। जानकारी के मुताबिक इस गैंग ने 8 लोगों को वाहन दिलाने के नाम पर अल्मोड़ा बैंक ज्वालापुर से 78,00,000 रुपए की ठगी की थी। आरोपियों ने कुमार फाइनेंस कंपनी के नाम पर रानीपुर मोड़ पर शाखा खोली और अलग-अलग बैंकों में शाकुंभरी ऑटोमोबाइल और मिडास ऑटोमोबाइल के नाम से खाते खुलवाएं तथा उसके बाद यह लोग उन लोगों की तलाश में जुट गए जिन्हें लोन की आवश्यकता थी। यह लोग फर्जी दस्तावेज बैंक में लगाकर लोन प्राप्त करते थे तथा लोन मिल जाने पर कुछ रकम लोन प्राप्त करने वालों को और कुछ रकम खुद मिलकर बांट लेते थे। जब दस्तावेजों पर शक हुआ तो बैंक ने जांच की और आरसी समेत कई दस्तावेज इस दौरान फर्जी निकले जिसके बाद अल्मोड़ा बैंक ज्वालापुर शाखा के प्रबंधक हरिदत्त भट्ट ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करवाया और पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम बनाई तथा पुलिस द्वारा मास्टरमाइंड राव अजीम निवासी मोहल्ला घोसियान समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
