
ठंड का मौसम करीब आते ही उत्तराखंड में रेल सेवाएं प्रभावित होने लगी है। बल्कि यूं कहें कि पूरे देश को ठंड काफी प्रभावित कर रही है क्योंकि कोहरे के कारण कई रेल सेवाएं संचालित नहीं हो पा रही हैं। मैदानी क्षेत्र में पड़ रहे कोहरे के कारण उप्र के प्रयागराज और ऋषिकेश के बीच संचालित होने वाले एक्सप्रेस को 1 दिसंबर 2022 से 28 फरवरी 2023 तक रद्द करने का निर्णय लिया गया है। बता दें कि यह ट्रेन संख्या 14229 प्रयागराज संगम योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस सप्ताह में 3 दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को संचालित होती हैं। प्रयागराज प्रातः 7:20 में योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पहुंचती है तथा दोपहर 3:20 पर प्रयागराज के लिए रवाना हो जाती है। इसके अलावा शीतलहर और घने कोहरे के कारण हरिद्वार, रुड़की, मुरादाबाद ,रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़ के यात्रियों को यात्रा में परेशानी आएगी क्योंकि यह ट्रेन इन सभी स्थानों से होकर प्रयागराज पहुंचती है। यह निर्णय शीतलहर और घने कोहरे के चलते लिया गया है और इस ट्रेन का संचालन 1 दिसंबर 2022 से 28 फरवरी 2023 तक नहीं हो पाएगा।
