
बीते 31 मार्च 2023 को वित्तीय वर्ष समाप्त हो चुका है और इस बार उत्तराखंड के लिए जीएसटी के ताजा आंकड़े काफी राहत भरे दिख रहे हैं। छोटे-बड़े हर एक कारोबार व व्यवहार में बिल प्राप्त करने की प्रवृत्ति जगाने के साथ कर वसूली को प्रभावी बनाने के प्रयास से राज्य का जीएसटी संग्रह नई मंजिल की तरफ बढ़ रहा है। बता दें कि इस बार उत्तराखंड के जीएसटी संग्रह में 3147 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यह बढ़ोतरी बीते 31 मार्च को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में हुई है। आयुक्त राज्य कर डॉ. अहमद इकबाल के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2021- 22 में प्रदेश ने जीएसटी, एसजीएसटी, आईजीएसटी ,व सेस को मिलाकर 13698 करोड़ रुपए का संग्रह किया था और हाल ही में बीते वित्तीय वर्ष 2022-23 में यह कर संग्रह बढ़कर 16845 करोड़ रुपए हो चुका है। बता दें कि कराधान को बेहतर बनाने के लिए वित्त मंत्री से लेकर मुख्य सचिव स्तर से भी निरंतर निगरानी की जाती रही। इसका असर विभाग की कार्यशैली पर भी पड़ा और इस बार राज्य में रिकॉर्ड स्तर पर कर वसूली की जा सकी है। इसके अलावा नॉन जीएसटी यानी की वैट में 2292 करोड़ रुपए के सापेक्ष हाल ही में बीते वर्ष में 2550 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी की गई है और मार्च माह में भी पकड़ी रफ्तार वित्तीय वर्ष के अंतिम माह मार्च 2023 में उत्तराखंड में जीएसटी में 1513 करोड़ रुपए की वसूली की गई और इस माह का राष्ट्रीय औसत 14.39% रहा।

