
उत्तराखंड राज्य में जन्माष्टमी का पर्व बेहद ही धूमधाम से मनाया गया और इस दौरान नंदलाल की जयकारों से पूरा राज्य गूंज उठा। द्रोण नगरी भी नंदलाल के जयकारे से गूंज उठी। बाल कलाकारों ने श्री कृष्ण व राधा बनकर मनमोहक प्रस्तुति दी। और भजन कीर्तन भी मंदिरों में चलते रहे बता दे कि देहरादून में बीते गुरुवार को राजा रोड स्थित श्री सनातन धर्म गीता भवन में जन्माष्टमी पर श्री कृष्ण एवं राधा रानी के नाटक का बाल कलाकारों ने मंचन भी किया और मनमोहक झांकियां निकालकर लोगों को मंत्र मुग्ध किया।
नटराज डांस एकेडमी की ओर से सुंदर प्रस्तुति दी गई और आचार्य भगवती प्रसाद थपलियाल ने कहा कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी भव्य मनाया गया है। स्कूल के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस तरह से राज्य के विभिन्न क्षेत्रों समेत राजधानी देहरादून में भी काफी धूमधाम से जन्माष्टमी मनाई गई।