Uttarakhand- राज्य में नए सिरे से तय किया जाएगा व्यवसायिक वाहनों का किराया…… समिति का किया गया गठन

उत्तराखंड राज्य में व्यवसायिक वाहनों का किराया नए सिरे से तय किया जाएगा। बता दें कि परिवहन विभाग ने इस वर्ष नए किराए की तरफ कदम बढ़ाए हैं। इसके लिए उप परिवहन आयुक्त की अध्यक्षता में किराया निर्धारण समिति का गठन कर दिया गया है। इस समिति की रिपोर्ट को राज्य परिवहन प्राधिकरण के समक्ष रखा जाएगा और इसके बाद ही इस संबंध में अंतिम निर्णय लिया जाएगा और जल्द ही किराए में बदलाव किया जाएगा। बता दें कि वर्ष 2020 में राज्य परिवहन प्राधिकरण की बैठक में परिवहन विभाग द्वारा हर वर्ष वाहनों का किराया बढ़ाने का निर्णय लिया गया था लेकिन यह व्यवस्था कोरोना के कारण चरमरा गई। वर्ष 2022 में एसटीए की बैठक में व्यवसायिक वाहनों के किराए में 20% बढ़ोतरी की गई और इसका एक प्रमुख कारण पेट्रोल तथा डीजल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी को बताया गया तथा अब किराए को नए सिरे से तय करने के लिए समिति का गठन भी कर दिया गया है और यह समिति पेट्रोल व डीजल के बाजार मूल्य तथा अन्य पहलुओं का आकलन कर किराया निर्धारण का प्रस्ताव तैयार कर रही है जिसका प्रस्तुतीकरण जल्द ही शासन के सामने किया जाएगा।