![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
उत्तराखंड राज्य में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग तथा उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्ती परीक्षाओं की जांच हाईकोर्ट के सीटिंग जज की निगरानी में कराई जाएगी। इस बात को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा निर्देश दे दिए गए हैं। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की चार और उत्तराखंड राज्य लोक सेवा आयोग की तीन भर्ती परीक्षाओं की जांच हाई कोर्ट के जज की निगरानी में करने का निर्णय लिया गया है और अपर मुख्य सचिव गृह राधा रतूड़ी ने महानिबंधक हाईकोर्ट को लिखे पत्र में इन सभी परीक्षाओं की जांच के लिए हाईकोर्ट के सीटिंग जज को नामित करने के लिए मुख्य न्यायाधीश से अनुरोध करने को कहा है। बता दें कि उत्तराखंड राज्य में पिछले कुछ समय से भर्ती परीक्षाओं में कई प्रकार की धांधली सामने आ रही हैं और अब इन भर्ती परीक्षाओं की जांच हाईकोर्ट के सीटिंग जज की निगरानी में कराई जाएगी। इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा निर्देश दे दिए गए हैं। बता दें अधीनस्थ चयन सेवा आयोग की चार परीक्षाओं और उत्तराखंड राज्य लोक सेवा आयोग की तीन परीक्षाओं की जांच होनी है। इसी क्रम में जांच के लिए शासन द्वारा हाईकोर्ट के महाप्रबंधक को पत्र लिखा गया है। मुख्यमंत्री का कहना है कि सरकार भर्ती परीक्षाओं में पारदर्शिता और निष्पक्षता के पक्षधर हैं और उत्तराखंड राज्य के हाई कोर्ट के सीटिंग जज की निगरानी में भर्ती परीक्षाओं में आई अनियमितता की जांच प्रक्रिया होगी।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)