Uttarakhand-राज्य में सकुशल संपन्न हुई राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा……. बनाए गए 23 केंद्र

उत्तराखंड राज्य में राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा बीते रविवार को आयोजित की गई मानचित्रकार मानचित्रक प्रारूपकार परीक्षा 2023 की लिखित परीक्षा संपन्न हो चुकी है। बता दे कि परीक्षा हरिद्वार, नैनीताल और देहरादून में आयोजित की गई थी जिसके लिए 23 परीक्षा केंद्र बनाए गए।

परीक्षा में 3100 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे और वही परीक्षा नियंत्रक अवधेश कुमार के अनुसार दो सत्रों में परीक्षा हुई पहले सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और उसके बाद दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक। यह परीक्षा 77 पदों के लिए आयोजित की गई और परीक्षा में 9588 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। प्रथम सत्र में उपस्थिति का कुल प्रतिशत 67.33 रहा और वहीं द्वितीय सत्र में 67.20 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित रहे।