
उत्तराखंड राज्य के नैनीताल में बेतालघाट ब्लॉक के गांव में शिक्षा व्यवस्था काफी बदहाल है और अब तो ग्रामीणों का सब्र भी जवाब दे रहा है।
यहां स्कूल में केवल एक शिक्षक के भरोसे बच्चों की जिंदगी है। बता दे कि बेतालघाट ब्लॉक में राष्ट्रीय जूनियर हाई स्कूल नैनीचैक में केवल एक शिक्षक के भरोसे पूरा स्कूल चल रहा है और क्षेत्रवासियों में इसे लेकर काफी नाराजगी है। ग्रामीणों ने उप शिक्षा अधिकारी से मुलाकात कर विद्यालय में समुचित शिक्षकों की तैनाती की मांग उठाई है और यदि मांग पूरी नहीं हुई तो ग्रामीणों द्वारा आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गई है। गांव में प्राथमिक, जूनियर व इंटर कॉलेज में शिक्षकों की भारी कमी के कारण बच्चों को अच्छे से शिक्षा नहीं मिल पा रही है और उनका भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है। महत्वपूर्ण विषयों के प्रवक्ताओं के न होने से भी अभिभावक को परेशानी हो रही है। पिछले दिनों विद्यालयों में प्रभारी प्रधानाचार्य की जिम्मेदारी निभा रहे शिक्षकों के प्रभार छोड़ने से बच्चों के भविष्य पर पड़ा संकट और अधिक बढ़ गया है और इसे लेकर आसपास के ग्रामीणों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है।
