Uttarakhand -: शराब पीकर वाहन चला रहे चालक ने, सड़क किनारे चल रहे राहगीरों को रौदा

नैनीताल| आए दिन राज्य से एक्सीडेंट के मामले सुनने को मिलते रहते हैं| एक मामला मल्लीताल क्षेत्र में भी सामने आ रहा है जहां एक युवक नशे में धुत होकर गाड़ी चला रहा था| जिस कारण सड़क किनारे चल रहे राहगीरों को उसने रौद दिया| इस हादसे में 2 पर्यटको समेत 10 लोग घायल हो गए| 5 लोगों को भर्ती कराने की तक नौबत आ गई तीन लोगों को हायर सेंटर भेजा गया है| इस दौरान अस्पताल में लोगों का घंटों तक जमावड़ा लगा रहा| पुलिस ने वाहन चालक को हिरासत में लेकर उसके विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है|


जानकारी के अनुसार नानकसागर खटीमा निवासी विनोद नगर जिला निवासी अमित बहुगुणा एटीआई के समीप एक होटल में ठहरा हुआ था| रविवार करीबी 11:00 बजे वह अपना वाहन से बाजार की ओर आ रहा था| नशे में होने के कारण हाईकोर्ट के समीप उसने एक कार को टक्कर मार दी लोगों ने उसे रोकने का प्रयास किया परंतु उसने वाहन भगा दिया| मगर नैनीताल क्लब के समीप वाहन अनियंत्रित हो गया जिससे सड़क पर चल रहे लोग वाहन की चपेट में आ गए| इससे अफरा-तफरी मच गई इसी बीच सड़क किनारे बाइकों को क्षतिग्रस्त करते हुए कार रुक गई|

हादसे में सात नंबर निवासी कमला फर्त्याल, विजय फर्त्याल, बहलोलपुर, मुरादाबाद निवासी सलमा, मल्लीताल निवासी कमल बिष्ट, अभिषेक, रुद्रपुर निवासी यश घई, स्टाफ हाउस निवासी प्रियंका देवी, नैनीताल क्लब निवासी माया देवी, लक्की पावर, हाई कोर्ट निवासी नीला अधिकारी घायल हो गए| घायल होने की बाद राहगीरो को बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया गया| यहां से प्राथमिक उपचार के बाद लोगों को भर्ती कर दिया गया| जबकि विजय फर्त्याल और कमल बिष्ट के सिर पर सलमा की हाथों में कूल्हे पर गंभीर चोट होने के कारण उन्हें रेफर कर दिया|

कोतवाली पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 279,308, 337, 338, 427 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है| फिलहाल घायलों का इलाज चल रहा है|