Uttarakhand:- शीतकाल के लिए आज बंद होंगे यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट…….शुरू हुई प्रक्रिया

उत्तराखंड राज्य में आज केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे। यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट आज भैया दूज के अवसर पर रविवार के दिन शीतकाल के लिए बंद होने जा रहे हैं सुबह 8:30 बजे विधि विधान के साथ कपाट बंद कर दिए जाएंगे और बाबा केदार की चल उत्सव विग्रह डोली धाम से अपने शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के लिए प्रस्थान करते हुए रात्रि प्रवास हेतु रामपुर पहुंचेगी और 5 नवंबर को शीतकालीन पूजा के लिए बाबा केदार की डोली ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान होगी। इसके साथ ही दिन में 12:00 बजे के आसपास यमुनोत्री धाम के कपाट भी बंद कर दिए जाएंगे केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया बीते शनिवार से ही शुरू हो गई है और जयकारो तथा भक्तों की गूंज के साथ केदारनाथ धाम के कपाट आज बंद हो जाएंगे।