Uttarakhand:- तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट शीतकाल के लिए इस दिन होंगे बंद…..अभी तक इतने लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

उत्तराखंड राज्य में स्थित तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट शीतकाल के लिए आगामी 4 नवंबर को बंद होने वाले हैं और 7 नवंबर को शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर मर्कटेश्वर मंदिर में भगवान तुंगनाथ की डोली विराजमान होगी। तृतीय केदार तुंगनाथ की यात्रा 10 मई को शुरू हुई थी और तब से लेकर अब तक यहां पर 1.20 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। बद्री- केदार मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ हरिश्चंद्र गौड़ के अनुसार तृतीय केदार तुंगनाथ की यात्रा की शुरुआत 10 मई को हुई थी और अब तक यहां पर 1.20 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन हेतु पहुंच चुके हैं और शीतकाल के लिए आगामी 4 नवंबर को तृतीय केदार के कपाट बंद कर दिए जाएंगे इसी दिन भगवान की चल उत्सव विग्रह डोली शीतकालीन गद्दीस्थल के लिए रवाना होगी।

Leave a Reply