
उत्तराखंड राज्य में स्थित प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट आज शीतकाल के लिए बंद हो गए हैं। मंदिर के कपाट बंद होने की प्रक्रिया सुबह 4:00 बजे से शुरू हो गई थी और विशेष पूजा अर्चना के बाद मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। वैदिक मंत्र उच्चारण और धार्मिक परंपराओं के साथ सुबह 8:30 बजे पावन पर्व के अवसर पर आज भैया दूज के दिन केदारनाथ धाम के कपाट बंद कर दिए गए और 6 माह तक अब बाबा केदार की पूजा शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में होगी। सर्वप्रथम केदारनाथ की चल विग्रह पंचमुखी डोली को सभा मंडप से बाहर लाया गया और उसके बाद मंदिर की परिक्रमा कराई गई। परिक्रमा के बाद जयकारों के साथ मंदिर के कपाट बंद किए गए।