Uttarakhand:- इस दिन शीतकाल के लिए बंद होंगे केदारनाथ धाम के कपाट…….घोषित हुई तिथि

उत्तराखंड राज्य के रुद्रप्रयाग में स्थित केदारनाथ मंदिर के कपाट भैया दूज पर्व पर शीतकाल के लिए बंद होंगे। धाम में अभी तक 13 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। केदारनाथ धाम के कपाट 3 नवंबर को सुबह 8:30 बजे शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे और इसी दिन बाबा की चल विग्रह उत्सव डोली रात्रि प्रवास के लिए रामपुर पहुंचेगी। श्री बद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्य अधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल के अनुसार 10 मई को मंदिर के कपाट खुले थे और अभी तक 13 लाख से अधिक श्रद्धालु यहां पर दर्शन कर चुके हैं और परंपरा के अनुसार अब 3 नवंबर को भैया दूज के पर्व पर सुबह 8:30 बजे केदारनाथ धाम के कपाट बंद हो जाएंगे।

Leave a Reply