Uttarakhand:- पूर्ण विधि विधान से आज खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट

उत्तराखंड राज्य में आज शनिवार को हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने जा रहे हैं। बता दे कि गोविंदघाट और घाघरिया में 2000 श्रद्धालु पहुंच चुके हैं और यात्रा की तैयारी भी पूर्ण कर ली गई है। आज श्रद्धालुओं के लिए हेमकुंड साहिब के कपाट खोल दिए जाएंगे।

पूरे विधि विधान के साथ हेमकुंड साहिब के कपाट खुलेंगे। बता दे कि ग्रीष्म काल के लिए करीब 10:00 बजे हेमकुंड साहिब के कपाट खुलेंगे और यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह भी है। गोविंदघाट गुरुद्वारे के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह के अनुसार यात्रा को लेकर गोविंद घाट, घांघरिया और हेमकुंड साहिब में तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं और सभी गुरुद्वारे फूलों से सजाए गए हैं। इसके अलावा श्रद्धालु गोविंद घाट भी पहुंच चुके हैं। सरकार ने यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए यात्रा पड़ावो पर पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई हैं।