उत्तराखंड राज्य में चारों धामों की यात्रा के साथ- साथ लोग हेमकुंड साहिब की यात्रा भी करते हैं और हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष सरदार नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने उत्तराखंड के मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू से मुलाकात कर इस निर्णय से अवगत कराया है कि गुरुद्वारा ट्रस्ट द्वारा इस वर्ष श्री हेमकुंड साहिब जी की यात्रा शनिवार 20 मई 2023 से प्रारंभ कर दी जाएगी और इस बार 20 मई 2023 को हेमकुंड साहिब और लक्ष्मण मंदिर के कपाट खुलेंगे। इस यात्रा की तैयारियों में हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के सभी सदस्य जुटे हैं। हर वर्ष श्री हेमकुंड साहिब में बर्फ जो की अधिक मात्रा में होती है उसको हटाने की सेवा भारतीय सेना के जवान करते हैं। श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा एवं गुरु महाराज के सम्मुख मत्था टेकने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु लाखों की संख्या में यहां पहुंचते हैं और संगतो की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए गुरुद्वारा ट्रस्ट के मुख्य पड़ावो में विश्राम हेतु कमरों व हॉल का निर्माण भी किया गया है। इसके अलावा श्रद्धालुओं को अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं जैसे लंगर और पानी, चिकित्सा आदि सुविधाएं श्रद्धालुओं को दी जाती हैं। इस संबंध में ट्रस्ट द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है और शेष बचे हुए कार्यों में गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के सदस्य जुटे हुए हैं। यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से ट्रस्ट द्वारा अपील की गई है कि झूठी अफवाहों में ना आए और यात्रा संबंधी जानकारी गुरुद्वारा ट्रस्ट से संपर्क करके प्राप्त करें। सभी संगत प्रसन्नता पूर्वक धार्मिक भावना के साथ यात्रा पर आए और गुरु से घर की खुशियां तथा आशीर्वाद प्राप्त करें।
Recent Posts
- बागेश्वर – कपकोट में आयोजित उत्तरायणी मेला 2025 की तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न
- बागेश्वर:- पूर्व प्रधानाध्यापक दयाकृष्ण बड़सीला का निधन….. शोक
- बागेश्वर: – कैबिनेट मंत्री एवं जनपद प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यों में धीमी प्रगति पर सीएमओ को लगाई फटकार
- बागेश्वर – गंगा को निर्मल बनाये रखने के लिए गंगा की सहायक नदियों की स्वच्छता जरुरी – डीएम
- Uttarakhand:- अब आम लोगों को भी उत्तराखंड निवास में ठहरने की मिलेगी सुविधा….. जारी हुए निर्देश