Uttarakhand – इस दिन खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट……तय की जाएगी तारीख

उत्तराखंड राज्य में बद्रीनाथ धाम के कपाट कब खुलेंगे इसको लेकर 14 तारीख को निर्णय लिया जाएगा। बता दे कि 14 फरवरी को बद्रीनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि तय की जाएगी। 13 फरवरी को कलश डिम्मर से ऋषिकेश और 14 फरवरी की सुबह नरेंद्र नगर राजमहल पहुंचेगी और वहीं पर मंदिर के कपाट खोलने की तिथि के साथ तेल कलश यात्रा की भी तिथि तय होगी। बता दें कि बीते रविवार को तेल कलश नृसिंह मंदिर के भंडार से डिमरी पंचायत प्रतिनिधियों को सौंपा गया है।

बसंत पंचमी पर्व पर 14 फरवरी को तेल कलश टिहरी के नरेंद्र नगर राजमहल पहुंचेगी इसके बाद तेल कलश यात्रा और बद्रीनाथ धाम कपाट खोलने को लेकर निर्णय लिया जाएगा। श्री बद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय के अनुसार इसके लिए तैयारिया शुरु हो गई है।