Uttarakhand:- दस हजार श्रद्धालुओ की मौजूदगी में बंद हुए बद्रीनाथ धाम के कपाट……. जयकारों से गूंजा मंदिर

उत्तराखंड राज्य में स्थित बद्रीनाथ धाम के कपाट बीते रविवार को रात 9:07 पर बंद हो चुके हैं। धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं और इस दौरान 10000 श्रद्धालु मंदिर में उपस्थित रहे। कपाट बंद होने के बाद बद्रीनाथ धाम में जय बद्री विशाल के जयकारे लगे और मंदिर को 15 कुंतल फूलों से सजाया गया है दिनभर बद्रीनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। सुबह 4:30 बजे बद्रीनाथ की अभिषेक पूजा शुरू हुई और शाम 6:45 पर सायकालीन पूजा की गई उसके बाद ढोल नगाड़े भी बजे और श्रद्धालुओं ने बद्री विशाल के जयकारे लगाए। रात 8:10 पर शयन आरती हुई और 9:07 में भगवान बद्रीनाथ के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए इस दौरान कपाट बंद करने की प्रक्रिया के 10 हजार श्रद्धालु साक्षी बने।

Leave a Reply