Uttarakhand:- माल्टा महोत्सव में किसानों से ज्यादा विभाग ने कमाया लाभ….. 10 में खरीद कर 40 में बेचा

उत्तराखंड राज्य में माल्टा महोत्सव के दौरान किसानों से₹10 प्रति किलो की दर से माल्टा खरीदा गया और इसे बाजार में ₹40 किलो बेचा गया। उत्तराखंड के स्वादिष्ट फल माल्टा को माल्टा महोत्सव के दौरान किसानों से₹10 प्रति किलो के हिसाब से खरीदा गया और बाजार में उसे चार गुना अधिक कीमत पर बेचा गया। किसानों को नींबू वर्गीय फलों के अच्छे दाम नहीं मिल पा रहे हैं उत्तराखंड की पहचान और परंपरा से जुड़ा होने के बावजूद माल्टा के उत्पादकों को अच्छी कीमत नहीं मिल पाई सरकार द्वारा माल्टा की ब्रांडिंग और इससे बेहतर बाजार उपलब्ध कराने के लिए पहली बार राजकीय उद्यान सर्किट हाउस गढ़ीकैंट में माल्टा महोत्सव का आयोजन किया गया इस दौरान महोत्सव में न्यूनतम मूल्य ₹10 घोषित किया गया और विभाग ने ₹10 किलो माल्टा खरीद कर उसे बाजार में ₹40 किलो बेचा जिससे कि किसानों को घाटा और विभाग को चार गुना अधिक फायदा मिला। इसके बाद किसान खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। कई किसानों का कहना है कि उनसे माल्टा ₹10 प्रति किलो के हिसाब से खरीदा गया है और अधिक कीमत पर बाजार में उसे बेचा जा रहा है।

Leave a Reply