Uttarakhand -: राज्य में बिजली की डिमांड ने तोड़ा रिकॉर्ड

देहरादून| राज्य में बिजली की डिमांड रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है| आज के लिए बिजली की मांग 46.2 मिलियन यूनिट आंकी गई है जो इस सीजन की सबसे अधिक डिमांड है|
यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने दावा किया है कि, सोमवार को राज्य में बिजली का बहुत अधिक संकट नहीं रहा| ग्रामीण क्षेत्रों, उद्योगों में सिर्फ फर्नेश कंपनियों में 1 से 2 घंटे कटौती रही| छोटे शहरों में रात में करीब 1 घंटे की कटौती हुई| यह दिक्कत भी पछुवादून के पाॅवर प्रोजेक्ट से उत्पादन कुछ बाधित होने के कारण हुई| यमुना वैली के पावर प्रोजेक्ट में पानी का स्तर बाधित होने से उत्पादन पर असर पड़ा| आज के लिए बिजली की मांग 46.2 एमयू की तुलना में 43.51 एमयू बिजली उत्पादन हो गई है|