
कोरोना की तीसरी लहर के दौरान अब मौतों का आंकड़ा निरंतर बढ़ने लग गया है। यह काफी चिंताजनक विषय है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना संक्रमण से 18 लोगों की जान चली गई है। दरअसल अब कोरोना के मामले कम दर्ज हो रहे हैं इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अब की तीसरी लहर ढलान पर है मगर कोरोना के मामलों में गिरावट के साथ साथ मौतों के आंकड़ों में बढ़ोतरी दर्ज हो रही है। पिछले 24 घंटे के अंदर जहां एक तरफ उत्तराखंड राज्य में कोरोना के 1840 नए मामले दर्ज हुए हैं वहीं दूसरी तरफ 18 मरीजों की इस संक्रमण से मौत भी हुई है। वही एक राहत वाली बात यह है कि 24 घंटे के अंदर इस संक्रमण से 4383 मरीजों ने रिकवरी भी की है। तथा वर्तमान में राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 6.91 फ़ीसदी है।
