हल्द्वानी। राज्य के कुमाऊं क्षेत्र में स्क्रब टायफस बीमारी बड़ी तेजी से फैल रही है यह बीमारी कोरोना जैसे लक्षण वाली है जो कि कुमाऊं पर अपना कहर बरपा रही है बता दें कि हर 3 मरीजों में जांच करने पर एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही हैं कुमाऊं के 5 मरीज इस समय डॉक्टर सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती हैं जो कि इसी बीमारी से संक्रमित हैं।
इस बीमारी के संबंध में राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में मेडिसिन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर विवेकानंद सत्यवली का कहना है कि अगर समय पर इलाज मिल जाए तो व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि इस बीमारी से शरीर के अंगों पर काफी बुरा प्रभाव पड़ता है यह बीमारी जानलेवा है। यह बीमारी त्सूत्सूगामुशी बैक्टीरिया के कारण होती हैं और यह संक्रमित चिगर्स के काटने से भी फैलती है तथा इसे बुश टायफस के नाम से भी जाना जाता है। इस बीमारी के कुछ लक्षण इस प्रकार है जैसे बुखार और ठंड लगना, बुखार के बाद सिर व शरीर में दर्द, मांसपेशियों में दर्द होना।