
अल्मोड़ा- पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर दन्या कस्बे के तलेट बैंड के पास वाले जंगल में बेरीनाग थाने में तैनात काशीपुर गढ़वाल सभा निवासी कॉन्स्टेबल संजय रावत का शव पेड़ से लटका मिला है। बता दें कि कॉन्स्टेबल के शव को मवेशी चराने गए बच्चों ने जंगल में देखा। जिसकी जानकारी उन्होंने ग्रामीणों को दी। जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई तथा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। जिसके बाद पुलिस इस मामले में जांच कर रही हैं।
बता दें कि पुलिस के अनुसार यह मामला काफी संदिग्ध हैं।पुलिस द्वारा मृतक की शिनाख्त पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग में तैनात 42 वर्षीय कॉन्स्टेबल संजय रावत पुत्र भोपाल सिंह रावत निवासी बाजखेत मानिला सल्ट, हाल निवासी गढ़वाल सभा काशीपुर के रूप में की गई है। बता दें कि मौके से मिले शव और मौके की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है तथा यह मामला काफी संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है जिसके बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
