Uttarakhand- इस दिन तय होगी केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि

उत्तराखंड राज्य के विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि आगामी विजयदशमी पर्व पर तय की जाएगी। बता दें कि शीतकाल के लिए केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने की औपचारिक घोषणा विजयदशमी को कर दी जाएगी। दरअसल शीतकालीन गद्दीस्थल ओमकारेश्वर मंदिर में बाबा केदारनाथ की पंचमुखी जल उत्सव विग्रह डोली के दर्शन किए जाते हैं और 6 माह बाद यही बाबा केदार की पूजा होती है। मंदिर समिति द्वारा कपाट बंद होने को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी गई है। दरअसल हर साल महाशिवरात्रि पर केदारनाथ और बैशाखी पर द्वितीय केदार मध्येश्वर व तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट खुलने की घोषणा की जाती है। बता दें कि भगवान केदार के कपाट भैया दूज पर्व पर बंद होते हैं और इसके लिए विधिवत घोषणा आगामी विजयदशमी को की जाएगी। कपाट बंद होने की तिथि पंचांग के अनुसार तय की जाएगी।इस मामले में जानकारी देते हुए मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेद्र अजय द्वारा बताया गया है कि द्वितीय व तृतीय केदार की तिथि आगामी विजयदशमी पर्व पर तय की जाएगी।