Uttarakhand:- आर पार हुई देश की सबसे लंबी सुरंग…..मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ पहुंचे रेल मंत्री

उत्तराखंड राज्य में बन रही देश की सबसे लंबी सुरंग आर पार हो चुकी है। ऋषिकेश- कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना के तहत पौड़ी के देवप्रयाग और जनासू के बीच देश की सबसे लंबी रेल सुरंग टी – 8 और टी – 8एम आज आर पार हो गई है। ऐसे सुरंग का निर्माण करने के लिए अत्याधुनिक टनल बोरिंग मशीन का उपयोग किया गया और सुरंग आर- पार होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी कार्यक्रम में जनासु रेलवे स्टेशन पहुंचे। यह परियोजना की सबसे लंबी रेल सुरंग है इस मौके पर गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी और कैबिनेट मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत भी मौजूद रहे। ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक 125 किलोमीटर लंबी इस ब्रॉडगेज रेल लाइन पर कुल 17 सुरंगे बनाई जा रही है जिनमें से लगभग 104 किलोमीटर का रेल मार्ग सुरंग के अंदर से गुजरेगा और तीन सुरंगे ऐसी हैं जिनकी लंबाई 3 किलोमीटर से कम है शेष 12 सुरंग की लंबाई 3 किलोमीटर से अधिक है।