
उत्तराखंड राज्य में देहरादून से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां आईपीएस अधिकारी के घर ड्यूटी करने गया कुक लापता हो चुका है। बता दे कि कुक का बीते 1 महीने से अब तक कहीं भी कुछ पता नहीं चल पाया है। इस मामले में कुक के भाई ने नेहरू कॉलोनी थाने में अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक अमर बहादुर थापा निवासी ग्राम अमराड़ झबराड़ चकराता द्वारा बताया गया कि उसका बड़ा भाई भीम बहादुर उत्तराखंड पुलिस में कुक की नौकरी करता है तथा वह आईपीएस अधिकारी यशवंत सिंह चौहान के निवास कैपिटल अपार्टमेंट में काम करता है।
11 अगस्त को वह अधिकारी के निवास पर ड्यूटी करने के लिए पहुंचा उसके बाद उसने कैपिटल अपार्टमेंट के निकट पंजाब नेशनल बैंक से 18000 रुपए निकाले और वापस ड्यूटी पर चला गया। शाम करीब 5:30 बजे वह ड्यूटी से पुलिस लाइन के लिए निकला लेकिन घर नहीं पहुंचा। इस मामले में नेहरू कॉलोनी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई लेकिन फिर भी भीम बहादुर का कहीं कुछ पता नहीं चल पाया और अब पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा एसएसआइ नेहरू कॉलोनी योगेश दत्त के अनुसार लापता भीम बहादुर की तलाश लगातार जारी है।

