
उत्तराखंड राज्य में बारिश न होने के कारण लोग परेशान हैं देहरादून, उधम सिंह नगर, हरिद्वार ,चंपावत, नैनीताल, पौड़ी में घना कोहरा छाने के चलते शीत लहर का प्रभाव है ऐसे में तापमान पर लगातार बारिश न होने का असर देखने को मिल रहा है। बारिश के लिए लोग तरस गए हैं क्योंकि सूखी ठंडा से राहत नहीं मिल रही है। पर्वतीय जिलों में धूप खिलने से दोपहर में लोगों को कुछ राहत मिल रही है मगर मैदानी क्षेत्रों में कोहरा छाने से लोग परेशान हैं और मौसम की बात करें तो आगामी 14 जनवरी तक पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है जिससे कि अभी भी बारिश के कोई आसार नहीं है।

