Uttarakhand:- राज्य में लगातार बढ़ रही है ठंड…..जमने लगे नदी- नाले

उत्तराखंड राज्य में लगातार ठंड बढ़ती जा रही है, बद्रीनाथ धाम और उसके आसपास के क्षेत्र में ठंड इतनी बढ़ गई है कि ऋषि गंगा जम गई है। पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना भी जताई गई है। बारिश न होने के चलते अब तक लोग सूखी ठंड से परेशान है, बद्रीनाथ धाम में काफी कड़ाके की ठंड पड़ रही है और तापमान माइनस 8 से 10 डिग्री तक पहुंच रहा है जिसके चलते धाम में बहने वाली नदी- नाले जम गए हैं। ऋषि गंगा झरने के रूप में बहती है और ठंड में झरना पहाड़ी पर ही जमकर बर्फ बन गया है। कपाट बंद होने के बाद से धाम में आवाजाही बंद है और ऐसे में वर्तमान समय में वहां पर सुरक्षा बल, बीकेटीसी के कुछ कर्मचारी और मास्टर प्लान के कार्य में लगे मजदूर रह रहे हैं। उन लोगों को भी वहां पर काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।