उत्तराखंड राज्य में आचार संहिता का काफी सख्ती के साथ पालन हो रहा है। बता दे कि पुलिस मुख्यालय ने आचार संहिता लागू होने से अब तक के आंकड़े जारी कर दिए हैं जिसके मुताबिक राज्य में अब तक 3000 लीटर शराब और 10 लाख कैश बरामद किया गया है।
इसके अलावा लाइसेंस शस्त्र जमा करने की प्रक्रिया भी राज्य में शुरू कर दी गई है और अवैध हथियारों के साथ अब तक 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बीते बुधवार को पुलिस मुख्यालय द्वारा कार्यवाही के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं। पुलिस प्रवक्ता आईजी डॉ.नीलेश आनंद भरणे के अनुसार सभी जिलों में पुलिस कार्यवाही कर रही है और पुलिस की टीम लगातार आपराधिक मामलों में सख्ती के साथ आरोपितों को गिरफ्तार करने में जुटे हैं। आचार संहिता के बाद 7.5 किलोग्राम ड्रग्स भी बरामद हुआ है और 10.33 लाख रुपए नगदी भी पुलिस द्वारा बरामद की गई।