Uttarakhand:- शानदार होगा राष्ट्रीय खेलों का समापन समारोह….बॉलीवुड सिंगर बढ़ाएंगे शान

उत्तराखंड राज्य में चल रहे राष्ट्रीय खेलों का समापन हल्द्वानी के गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर में होने वाला है। समापन कार्यक्रम को संगीत से सजाने के लिए बॉलीवुड सिंगर सुखविंदर एवं कुमाऊं की अभिनेत्री श्वेता महारा और दिगारी ग्रुप अपनी प्रस्तुतियां देंगा। यह समापन समारोह काफी शानदार होगा और जिस तरह से उत्तराखंड के खिलाड़ी विभिन्न प्रतिस्पर्धा में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं उसे देखते हुए समापन समारोह में खिलाड़ियों को विशेष सम्मान देने की तैयारी है। विजेता खिलाड़ियों की यादों को संजोने और प्रेरक बनाने के लिए एक स्क्रीन प्ले होगा जिसमें आयोजन शुरू होने से लेकर अंत तक की गतिविधियों की झलक होगी। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर गृह मंत्री अमित शाह उपस्थित रहेंगे।