Uttarakhand- राज्य में मुख्यमंत्री द्वारा 543 करोड़ की लागत के साथ बनने वाली 9 योजनाओं का किया गया शिलान्यास

उत्तराखंड राज्य में आज दिनांक 3 अक्टूबर 2022 को सोमवार के दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा शहरी आवास योजना के अंतर्गत 543 करोड़ की लागत से बनने वाली 9 योजनाओं का शिलान्यास किया गया। बता दें कि मुख्यमंत्री द्वारा इन 9 योजनाओं का शिलान्यास काशीपुर में किया गया। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि लाभार्थियों को आगामी वर्ष 2024 के सितंबर माह तक घर उपलब्ध करा दिया जाएगा तथा विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि घर की गुणवत्ता और तय समय सीमा का विशेष रूप से ख्याल रखा जाए। मुख्यमंत्री द्वारा उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज प्रेक्षाग्रह मैदान में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 543 करोड़ की लागत से बनने वाले ऊधम सिंह नगर और नैनीताल जिले के रामनगर में आवासीय योजना का शिलान्यास किया गया।

बता दें कि योजना के तहत बनने वाले घर के लिए डेढ़ लाख रुपये केंद्र सरकार एवं ₹1,00,000 राज्य सरकार द्वारा अंशदान के रूप में दिया जाएगा और उसके बाद यदि इससे भी अधिक रकम घर बनाने में लगती है तो लाभार्थी बैंक से ऋण लेकर या फिर मासिक किस्त के रूप में अदा कर सकता है।साथ में उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें यह पुण्य कार्य करने का मौका आज महाअष्टमी के दिन मिल रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर इशारा करते हुए कहा गया है कि पीएम मोदी के सेवा और सुशासन के आधार पर विकास की नई परिभाषा लिखने का काम किया जा रहा है तथा शोषित एवं वंचितों का सशक्तिकरण हो रहा है जो कि पहले कभी न हुआ।