
उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा के बजट को मंजूरी दे दी गई है पंचम राज्य वित्त आयोग के संस्तुतियों पर शहरी स्थानीय निकायों को वित्तीय वर्ष 2025- 26 की तृतीय त्रैमासिक किस्त के लिए 333 करोड़ और तीन गैर निर्वाचित निकायों को द्वितीय छमाही के लिए 3 करोड़ की धनराशि अवमुक्त किए जाने का अनुमोदन प्रदान किया गया है। मुख्यमंत्री ने त्रिस्तरीय पंचायत के गठन के बाद उनके लिए 361.25 करोड़ और निकायों के लिए 333 करोड़ रुपए के बजट को मंजूरी दे दी है। यानी कि कुल योजनाओं के लिए 986 करोड़ रुपए की वित्तीय मंजूरी मिली है।