
उत्तराखंड राज्य को केंद्र की तरफ से निवेश के लिए विशेष सहायता योजना के तहत पहली किस्त जारी कर दी गई है केंद्र द्वारा 759 करोड रुपए मंजूर कर दिए गए हैं जिसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष आभार व्यक्त किया है और कहा है कि केंद्र सरकार राज्य के विकास में लगातार सहयोग प्रदान कर रही है जिससे कि उत्तराखंड के विकास कार्यों को गति मिल रही है। योजना के पहले चरण में 25 करोड़ की किश्त जारी की गई है और योजना के तहत उत्तराखंड के लिए 759 करोड़ की धनराशि मंजूर की गई है। पहली किस्त से प्रदेश में पर्यटन विकास के साथ-साथ आर्थिक व ढांचागत सुधार में भी तेजी देखने को मिलेगी इससे पर्यटन बढ़ाने के साथ-साथ स्वरोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।

