Uttarakhand -: विस चुनाव में हारे प्रत्याशियों ने इशारों-इशारों में भितरघात करने वालों के बताए नाम, कार्रवाई

देहरादून| विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 70 में से 47 सीटों पर जीत हासिल की जबकि 23 सीटों पर भाजपा को हार का सामना करना पड़ा| इसी बीच उत्तराखंड में दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने प्रदेश भाजपा मुख्यालय में 23 सीटों की समीक्षा की जिसमें पार्टी को हार का सामना करना पड़ा| इस समीक्षा बैठक में 23 से 19 पराजित प्रत्याशी उपस्थित थे| और सभी ने अपनी-अपनी बात राष्ट्रीय महामंत्री संगठन के समक्ष रखीं| इस दौरान हारे प्रत्याशियों ने भीतरघात का विषय उनके सामने रखा तो सांगठनिक दृष्टि से प्रांत से लेकर जिला स्तर तक की कमियों खामियों को भी रेखांकित किया| इस पर राष्ट्रीय महामंत्री संगठन ने कहा कि सभी पहलुओं पर मंथन कर पार्टी निर्णय लेगी| साथ ही हारने वाले प्रत्याशियों से कहा कि राजनीति में कोई पूर्ण विराम नहीं होता| सभी अपने अपने क्षेत्र में पूरी जिम्मेदारी के साथ काम करें| जो हार गए हैं वह संबंधी क्षेत्रों में पार्टी के शेडो विधायक है| केंद्र व राज्य सरकारों के कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी निभाएं| चुनाव में हार की जो-जो भी कारण रहे उनके समाधान को कदम उठाए जाएंगे|
विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 70 में से 47 सीटें जीतकर दोबारा सत्ता हासिल की लेकिन उनका प्रदर्शन पिछले चुनाव के मुकाबले 10 सीट कम रहा इस पर पार्टी ने 23 सीटों पर हार के कारणों की समीक्षा कराई| यह समस्या रिपोर्ट अनुशासन समिति को प्रशिक्षण के लिए सौंपी जा चुकी है| जानकारी के मुताबिक प्रत्याशी रहे कुछ नेताओं ने कहा यदि भीतर बात नहीं होता तो पार्टी 60 बार के लक्ष्य को हासिल कर सकती थी| उन्होंने इशारों ही इशारों में हार के लिए जिम्मेदार कुछ नेताओं के नाम भी लिए इसमें प्रांत स्तर के दो नेताओं के नाम भी बताए जा रहे हैं| इसके अलावा हार के अन्य कारणों को भी उन्होंने इंगित किया|
बताते चलें कि इस दौरान लक्सर सीट से प्रत्याशी रहे पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने अपने पहले चुनाव में भितरघात का आरोप लगाया था, उन्हें भी बैठक में भाग लेना था लेकिन बताया गया कि अपरिहार्य कारणों से वह देहरादून नहीं पहुंच पाए|