
आज दिनांक 7 अगस्त 2022 को रविवार की दोपहर उत्तराखंड रोडवेज की बस मसूरी से देहरादून को आने वक्त आइटीबीपी अकैडमी के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई बस में करीब 39 यात्री सवार थे और बस अनियंत्रित होकर एकेडमी के पास की सड़क से नीचे वाली सड़क पर गिर गई। हादसा होते ही बस में बैठे यात्री चीखने चिल्लाने लगे। इस हादसे का कारण बस का अनियंत्रित होना बताया जा रहा है तथा सूत्रों के अनुसार बस के ब्रेक भी फेल हो चुके थे जिसके बाद बस पैराफिट को तोड़ते हुए सड़क से नीचे वाले सड़क पर जा गिरी। इस हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस प्रशासन की टीम पहुंच गई और ड्राइवर सहित कई यात्री इस हादसे में घायल हो गए हैं। बस में कुल 39 यात्री सवार थे जिसमें से 15 लोगों को हल्की चोट आई है जबकि कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हैं इस बात की जानकारी नायब तहसीलदार भोपाल सिंह चौहान द्वारा दी गई। बता दें कि घायल यात्रियों को रेस्क्यू कर 108 के माध्यम से अस्पताल में भर्ती कराया गया है और क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश वहां पर रेस्क्यू में मुसीबत बनी हुई है। बस मसूरी से देहरादून की ओर जा रही थी तभी अचानक ब्रेक फेल होने के कारण अनियंत्रित बस दुर्घटनाग्रस्त हुई हालांकि बारिश रेस्क्यू टीम के लिए मुसीबत बनी हुई है।
