Uttarakhand:- राज्य में इस बार पिछली बार की अपेक्षा दिवाली के दिन साफ रही वायु की गुणवत्ता…. पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में इस बार पिछले बार की अपेक्षा दिवाली के दिन वायु की गुणवत्ता में सुधार देखने को मिला है। उत्तराखंड के प्रमुख शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक इस बार संतोष जनक श्रेणी में दर्ज किया गया है। पिछले वर्षों की तुलना में इस बार वायु गुणवत्ता सूचकांक में राहत मिली है और राज्य के प्रमुख शहरों की हवा पहले से काफी अधिक स्वच्छ रही। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना था कि हमारा लक्ष्य केवल त्यौहार में ही नहीं बल्कि पूरे वर्ष स्वच्छ वायु सुनिश्चित करना है इस साल के परिणाम यह साबित कर रहे हैं कि नवाचार, जागरूकता और सामूहिक भागीदारी से वास्तविक परिवर्तन संभव है। उत्तराखंड में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष आरके सुधांशु के अनुसार इस साल की स्वच्छ दिवाली सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। ड्रोन से जल छिड़काव, नई आंतरिक स्वीपिंग मशीन तथा विद्यालय और कॉलेज में जो जन जागरूकता अभियान चलाए गए थे उनका असर इस बार देखने को मिला है।

Leave a Reply