
उत्तराखंड राज्य में क्रिसमस और नए साल के जश्न को लेकर औली में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ेगी।काफी संख्या में पर्यटक वहां पहुंचेंगे ऐसे में प्रशासन ने उनके लिए व्यवस्थाएं की है। यहां पर पर्यटकों की भारी भीड़ के बीच व्यवस्थाएं बनाना वाकई प्रशासन के लिए चुनौती पूर्ण कार्य है ऐसे में पर्यटकों के वाहनो को रविग्राम मैदान में खड़ा किया जाएगा यहां से पर्यटक स्थानीय वाहनों से औली जाएंगे और औली में बढ़ते पर्यटकों की संख्या को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। टैक्सी और होटल से जुड़े लोगों को रेट लिस्ट लगाने के लिए निर्देश दिए गए हैं और सबसे अधिक फोकस यातायात व्यवस्था पर रखा गया है। एसडीएम के अनुसार यदि पर्यटकों की संख्या बढ़ती है तो औली सड़क पर जाम की समस्या हो सकती है ऐसे में पार्किंग की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए हैं इसके साथ ही स्थानीय टैक्सी और होटल से जुड़े लोगों को रेट लिस्ट जारी करने तथा पर्यटकों से निर्धारित शुल्क ही वसूलने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही बिजली, पानी, सड़क सहित अन्य सभी विभागों को निर्देश जारी किए गए हैं कि पर्यटकों को कोई भी सुविधा न हो।

