Uttarakhand:- दिनदहाड़े दो बच्चों का अपहरण कर भाग रहे आरोपित की जमकर हुई पिटाई….. पुलिस ने लिया हिरासत में

उत्तराखंड राज्य के रुड़की से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां दिनदहाड़े रामपुर गांव में 2 बच्चों का अपहरण कर आरोपित भागने लगा तभी भीड़ ने बदमाश को पकड़ लिया और जमकर पीटा। बता दें कि रामपुर गांव में दिनदहाड़े घर के बाहर 2 बच्चे खेल रहे थे तभी आरोपित उन्हें पकड़कर ले जाने लगा और भीड़ ने आरोपित को जमकर पीटा जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और आशंका जताई जा रही है कि आरोपित बच्चा चोर गिरोह से जुड़ा हुआ है। बता दें कि रामपुर गांव निवासी शमशेर ट्रक चलाता है। शनिवार की सुबह शमशेर का बेटा घर के बाहर खेल रहा था उसी दौरान वहां पर एक युवक आया और मौका देकर आइसक्रीम दिलाने के बहाने उसे उठा ले गया। उसने बच्चे को कमर में बांधी एक झोली में डाल दिया और वहां से फरार हो गया जिसके बाद वह दूसरी गली में पहुंचा और वहां भी घर के बाहर खेल रहे 2 साल के बच्चे को उठाकर भागने लगा इसी बीच दोनों बच्चे जोर- जोर से रोने लगे। गली में खड़े युवक ने देखा कि अनजान व्यक्ति बच्चों को उठाकर ले जा रहा है तो उसने शोर मचाते हुए आरोपित को पकड़ने का प्रयास किया तभी अन्य घरों से भी लोग बाहर आ गए और घेराबंदी करके आरोपित को खूब पीटा तथा उसके बाद पुलिस के हवाले सौंप दिया।