Uttarakhand- पुलिस पर फिल्मी अंदाज में फायरिंग करने के बाद आरोपित ने किया आत्मसमर्पण

उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार से अक्सर आपराधिक मामले सामने आते रहते हैं और ऐसा ही एक मामला कुछ समय पहले सामने आया था जहां रात्रि में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई इस दौरान पुलिस ने बदमाशों को पकड़ा लेकिन उनका एक साथी तालिब फरार हो गया जिसने अब मुजफ्फरनगर न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है और उसके आत्मसमर्पण करने के बाद न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक तालिब के खिलाफ हत्या लूट और डकैती से संबंधित 18 अपराधिक मामले दर्ज हैं। बीते बुधवार की रात को कॉन्स्टेबल अजीत तोमर और अरविंद रावत ब्रह्मनवाला गांव के समीप चेकिंग कर रहे थे तभी दो व्यक्ति बाइक में सवार होकर आए पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया लेकिन उन लोगों ने बाइक की गति बढ़ा दी जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने उनका पीछा करने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी जिससे पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे। पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों का पीछा जारी रखा इस दौरान वे लोग गन्ने के खेत में जा घुसे और दोबारा पुलिस पर फायरिंग की इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर पर गोली लग गई और वह घायल हो गया जिसे पुलिस ने पकड़ लिया जबकि दूसरा मौके से भाग गया। भागे हुए बदमाश तालिब ने अब न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।