Uttarakhand- बद्रीनाथ मंदिर में भक्तों को पैसे लेकर दर्शन कराने वाले आरोपित को किया गिरफ्तार……. पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में बीते अप्रैल माह से चार धाम यात्रा शुरू हो चुकी है और जैसे ही चार धाम यात्रा में तेजी आई वैसे ही बद्रीनाथ भगवान के पैसे लेकर दर्शन कराने वाले दलाल भी सक्रिय हो गए हैं और इससे तीर्थयात्रियों में गलत संदेश भी जा रहा है। इन्हीं घटनाओं पर बद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिर समिति ने नजर बनाई हुई है तथा समिति ने अपने ही कर्मचारी को दर्शन कराने के नाम पर पैसे लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया। यह घटना बीते गुरुवार की है जब मंदिर समिति के बद्रीनाथ धाम प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी के कार्यालय में लगे सीसीटीवी में मंदिर समिति के सफाई हेड वीरूलाल छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्रियों से पैसों का लेनदेन करते हुए स्पष्ट देखा गया। अवर अभियंता ने इसकी जानकारी प्रभारी अधिकारी को दी। अधिकारियों ने बिना देर किए तीर्थ यात्रियों को बुलाया तथा सफाई हेड वीरूलाल से आमने- सामने बात कराई। तीर्थयात्रियों ने आरोप लगाया है कि दर्शन के लिए वीरूलाल ने उनसे ₹7000 लिए जब सख्ती से पूछताछ की गई तो वीरूलाल ने यह बात मान ली। बता देगी अब वीरूलाल के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी और जो भी इस तरह तीर्थयात्रियों को गुमराह करेगा उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।